इस्लामाबाद: कोरोना की लहर एक बार फिर तेज़ी से फ़ैल रही है, जिसके चलते भारत देश के साथ पाक़िस्तान में भी कोरोना की रफ्तार तेज़ हो गई, ऐसे में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कोरोना संक्रमित होने के खबर सामने आई है, और इसकी खबर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट के जरिये दी ही।
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में है, लेकिन ग़ौरतलब की बात ये है कि पीएम इमरान खान ने विगत दो दिन पहले ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका भी लगवाया था और इन वैक्सीन चीन द्वारा निर्मित थी जिस पर अब बहुत से सवाल भी उठ रहे है।
18 मार्च के दिन कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम इमरान ने पाकिस्तान की जनता से कोरोना की रकथाम के लिए नियमों के पालन करने की अपील भी की थी, और आज उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है जिसे पीएम इमरान के विशेष सहायक ने ट्वीट कर दी है।
वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम इमरान ने ट्वीट के जरिये लोगों किया आग्रह-
पाकिसतन के पीएमओ ने पीएम इमरान खान के वैक्सीन टीकाकरण के बाद एक ट्वीट शेयर किया था जिसमे लिखा था कि-‘प्रधानमंत्री इमरान खान को आज टीका लगाया गया. इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।’