हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LOC पर फिर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Akanksha
Published on:
indian army high laert

श्रीनगर। जहा एक ओर पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रही है, वही दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (LOC) के पास पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की। हालांकि, इस गोलीबाजी का भारतीय सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया।

वही रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि,”रविवार को शाम 5.45 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोटे में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। उन्होंने कहा कि,” भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।” बता दे कि, इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास युद्ध विराम का उल्लंघन किया था। जिसमें पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर निशाना साधा था।

जिसके चलते तीन नागरिकों को गोली लगी। हालांकि इस मामले के बाद सेना ने सुरक्षा के मद्देनजर करनाह सेक्टर को खाली करवा लिया था। वही, कुपवाड़ा के पुलिस एसएसपी ने कहा था कि, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में भी युद्ध विराम का उल्लंघन किया था।