पाई-पाई का मोहताज हुआ पाकिस्तान, जिन्ना की इस निशानी को रख रहा गिरवी

Ayushi
Published on:
imran khan

नए पाकिस्तान का सपना दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले इमरान खान के देश की हालत इन दिनों बतर चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि उसे अपने देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की निशानी या यूं कहें उनसे जुड़ी पहचान तक को गिरवी रखने की नौबत आ गई है।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार 500 अरब रुपये के कर्ज के लिए अब मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम से मशहूर पार्क को नीलाम करने का मन बना रही है। कहा जा रहा है कि इमरान सरकार 500 अरब का कर्ज हासिल करने के लिए इस्लामाबाद के F-9 सेक्टर में बने सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखने पर विचार कर रही है।

इसको गिरवी रखने का प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। बता दे, सरकार जिस पार्क को नीलाम करने विचार कर रही है उसका नाम फातिमा जिन्‍ना पार्क है। वहीं खबर है कि मदार-ए-मिल्लत फातिमा जिन्ना पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की बहन है।

दरअसल, इस्लामाबाद में बना ये पार्क 759 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है और इसे लोग मनोरंजन पार्क के तौर पर जानते हैं। वहीं फातिमा जिन्‍ना पार्क पाकिस्तान के सबसे बड़े हरे भरे क्षेत्रों में से एक है। इसको नीलम करने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इस कैबिनेट मीडिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस बैठक को इमरान खान के आवास और कैबिनेट डिविजन के कमेटी रूप की ओर से आयोजित किया जा रहा है।