पाकिस्तान ने लगाया Tiktok पर बैन, कहा- अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा चीनी ऐप

Share on:

चीनी वीडियो-शेयरिंग एप्लीकेशन टिक टॉक दुनिया भर में बेहद ही मशहूर है। चीन को जोरदार झटका देते हुए भारत ने पिछले दिनों उसके सबसे बड़े मोबाइल एप टिक-टॉक सहित कई एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं कई देशों द्वारा भी किसी न किसी कारण से इस एप्प पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। ऐसे में पाकिस्तान भी इन सब में शामिल हो गया है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने टिकटाॅक पर दूसरी बार बैन लगाया है इससे पहले एक बार और इस पर प्रतिबंध लगाकर इसे प्रतिबंधमुक्त किय गया था। अब फिर से खबर है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने चीनी एप्प टिकटाॅक पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की सिंध उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई तक देश में टिकटाॅक की पहुंच निलंबित करने के आदेश दिए है।

ये आदेश एक पीड़ित नागरिक की याचिका के बाद जारी किया गया, जिसने मंच पर मोबाइल एप्प पर अपने कंटेन्ट के माध्यम से ‘‘अनैतिकता और अश्लीलता’’ फैलाने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया है कि चीनी एप्प ने विभिन्न अदालतों के समक्ष दिए गए ‘‘लगातार उपक्रमों और आश्वासनों’’ का पालन नहीं किया है। इसके साथ ही आदलत ने ये भी बताया है कि इस्लाम के कानून और जरूरी आदेश को न मानने के साथ-साथ पाकिस्तान की संस्कृति का सम्मान भी करने में विफल रहा और ‘‘हाल ही में एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया जिसके अनुसार वे ‘‘एलजीबीटी गौरव माह’’ मना रहे हैं।