कुलदीप यादव की फिरकी में उलझी पाकिस्तान, 25 रन देकर चटकाए सबसे ज्यादा 5 विकेट

Deepak Meena
Published on:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का रिजर्व डे में मुकाबला खेला गया बता दे कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत हुई थी लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे।

इसके बाद आज 24 ओवर के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए दोनों ही खिलाड़ियों ने आक्रामक पारी खेलते हुए शतक जड़ा। जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 356 रन का विशाल स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा कर दिया।

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक पाकिस्तान टीम को झटका लगता गए पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 128 रन पर से बढ़ गई इसी के साथ भारत ने रोमांचक मुकाबले 228 रन से जीत लिया जो की सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।

बता दें कि, कुलदीप यादव की फिरकी में पाकिस्तान की आधी टीम सस्ते में ही पवेलियन लौट गई कुलदीप यादव ने अपने स्पेन में आठ ओवर डालें और सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए इस दौरान उन्होंने केवल 25 रन खर्च किए कुलदीप यादव का पाकिस्तान के सामने यह काफी शानदार प्रदर्शन रहा। 2 दिन में पूरे हुए इस मुकाबले में आज एक बार फिर बारिश ने खेल बिगड़ा लेकिन कुछ देर रुकने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हुआ और भारत के हाथ जीत लगी।