अफगानिस्तान: पंजशीर के खिलाफ जंग में उतर रहा पाकिस्तान? NRF ने किया ड्रोन अटैक का दावा

Mohit
Published on:
drone

अफगानिस्तान के पंजशीर में नॉर्दर्न अलाएंस और तालिबान के बीच जंग लगातार जारी है. वहीं हाल ही की ख़बरों के अनुसार, तालिबान ने पुरे पंजशीर पर कब्ज़ा कर लिया है. हालांकि, नॉर्दन अलायंस ने इस दावे से इनकार किया है. दूसरी ओर नॉर्दन अलायंस का दावा है कि पाकिस्तान भी तालिबान की तरफ से जंग में उतर आया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजशीर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के ड्रोन से हमला किया गया है. अफगानिस्तान के सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने भी इसकी पुष्टि की है.

पंजशीर आंदोलन के नेता अहमद मसूद की सेना के हवाले से दावा किया है कि पंजशीर घाटी पर हमले में अल-कायदा भी तालिबान के साथ खड़ा है. पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को लेकर सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने कहा, ‘पंजशीर पर पाकिस्तानी वायुसेना ने ड्रोन की मदद से बमबारी की. इसमें स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया गया है.’