पाकिस्तान (Pakistan) में 14 अगस्त (August) को आजादी के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 14 अगस्त आजादी के जश्न के दौरान पाकिस्तान के लोगों के द्वारा की गई नापाक हरकत से दुनियाभर में उसकी निंदा हो रही है। दरअसल आजादी के जश्न के नाम पर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इकठ्ठा हुई भीड़ ने विदेश से आई महिला और उसकी बेटी के साथ बदसलूकी की, जिससे दोनों माँ-बेटी घबराकर सहम गई।
Also Read-J&K : कश्मीरी पंडित हत्याकांड के आरोपी आतंकी आदिल के ठिकाने पर रेड, मकान गिराने की चल रही है तैयारी
घटना का वायरल हुआ वीडिओ
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुई इस निंदनीय घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा वीडिओ बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया गया। यह वीडिओ वायरल होने के बाद ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी और तुरंत एक्शन लेते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने इस अपराध से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम सज्जाद अहमद, अदील करीम, रियाज खान और जकीरुल्लाह होने की जानकारी मिली है।
Boys misbehaving with foreign tourists on the occasion of #Pakistan's #IndependenceDay in Shakarparian, #Islamabad. Authorities must identify and punish the culprits. @ICT_Police pic.twitter.com/9cRdPntMS2
— Islamabad Updates (@IslamabadViews) August 15, 2022
सेक्शन 354, सेक्शन 509, सेक्शन 147 और सेक्शन 147 के तहत केस दर्ज
जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस ने विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन सभी आरोपियों पर पाकिस्तान पीनल कोड के सेक्शन 354, सेक्शन 509, सेक्शन 147 और सेक्शन 147 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले के अन्य पहलुओं की भी जाँच की जा रही है, जिसमें और भी कुछ अपराधियों के नाम सामने आने की संभावना है।