मुश्किलों में कट रहे पाकिस्तान के दिन, इमरान सरकार को एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर

Akanksha
Published on:
pakistan imran khan

भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान हमेशा से ही बौना साबित हुआ है. जब भी मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई है, हर बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. पाकिस्तान हमेशा से भारत के ख़िलाफ़ साजिशें रचते रहता है, हालांकि इस बार उसे डर सता रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हालिया बयान से साफ़ समझा जा सकता है कि पाकिस्तान में भारतीय सेना को लेकर डर बना हुआ है. कुरैशी ने कहा है कि, पाकिस्तान के पास भारत द्वारा आगामी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हैं. भारत पाकिस्तान पर एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.

शुक्रवार को पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने UAE में कहा कि खुफिया स्रोतों से मुझे यह जानकारी मिली है कि भारत हम पर एक और सर्जिकल करने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि, यह एक गंभीर बात है. भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से इसके लिए अनुमोदन लेने के प्रयास भी किए है. बता दें कि पाकिस्तान आए दिन इस तरह के बयान देते रहता है. हालांकि दुनिया इस बात से वाक़िफ़ है कि पीठ पीछे पाकिस्तान क्या है.

भारत पर आरोप लगते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ऐसा भारत में बढ़ते गंभीर आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. दुनिया से अपील करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि, भारत को ऐसा करने से रोका जाना चाहिए. बता दें कि भारत ने साल 2016 में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और साल 2018 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर हमला किया था, जिसमे सैकड़ों की संख्या में आतंकी मारे गए थे.