भारत की राह पर अब पाकिस्तान, चीन के खिलाफ उठा सकता है ये कदम

Mohit
Published on:
tiktok

नई दिल्ली। भारत और चीन की सीमा पर विवाद के बाद देश में चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया गया था। जिसमें टिक टाॅक भी शामिल है। भारत के बाद अब टिक टाॅक पर बैन के लिए अन्य कई देशों में भी तैयारियां शुरु हो रही है। इन देशों में अब चीन का करीबी देश पाकिस्तान भी शामिल होने जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सोमवार को चीनी कंपनी के मोबाइल वीडियो प्लैटफॉर्म टिक टॉक को अंतिम बार चेतावनी दी है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने अश्लील कंटेंट और नकारात्मक असर की शिकायतों को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो को ब्लॉक कर दिया है। पीटीए का कहना है कि सोशल

मीडिया ऐप्स खासकर टिक टॉक और बीगो पर अश्लील सामग्री को लेकर उसे कई शिकायतें मिली हैं। इन ऐप का समाज पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है, खासकर युवाओं में इसका सबसे ज्यादा बुरा असर दिख रहा है। विदेेशी मीडिया की माने तो पीटीए ने देश के कानून के तहत नैतिक और कानूनी दायरे में कंटेंट प्रकाशित करने को लेकर इन कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है। बयान में कहा गया है कि अब तक इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा है।