चीन से तनातनी के बीच पाक की चाल, PoK में तैनात किए फाइटर प्लेन

Akanksha
Published on:
pakistan

नई दिल्ली: एक और एलएसी पर चीन के साथ तनातनी जारी हैं, तो वही दूसरी और पाकितान अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने में लगा हुआ है। ख़बरों के मुताबिक़ पीओके में पाकिस्तान की वायुसेना लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ा रही है। शनिवार को पीएएफ के मौजूदा प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने पीओके में स्थित एक एयर बेस का दौरा भी किया।

पीटीआई की खबर के मुताबिक पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक बेस का दौरा किया। वहां उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों का जायजा लिया।

पीटीआई ने रेडियो पाकिस्तान के हवाले से बताया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू में पीएएफ बेस कादरी में बेस में मौजूद जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने कहा कि पीएएफ अपनी सिस्टर सर्विसेज के साथ “कभी भी प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है।”

खान ने वहां अपने जवानों से कहा कि पाकिस्तान वायु सेना क्षेत्र में भू-रणनीतिक विकास के प्रति पूरी तरह से सतर्क है और दुश्मन की आक्रामकता को विफल करने के लिए तैयार है। पीएएफ चीफ ने अपने इस दौरे के समय बेस पर फाइटर एयरक्राफ्ट और कॉम्बेट सपोर्ट की चीजों की तेजी से की जा रही तैनाती का भी जायजा लिया।

इससे कुछ दिन पहले ही खुफिया सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ था कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सामने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीन ने पाकिस्तान को सर्विलांस सिस्टम से लैस किया है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि पीओके जियारत टॉप और फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन चलीरा में कई जगहों पर पाकिस्तान ने चीन की मदद से आधुनिक सर्विलांस सिस्टम लगाया है। इस सर्विलांस इक्विपमेंट से भारतीय सुरक्षा बलों की सामरिक गतिविधियों पर नजर रखने का बड़ा प्लान तैयार किया गया है।