पाक PM इमरान खान को SC की फटकार, कहा- सरकार चलाने में आप सक्षम नहीं है

Share on:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. विपक्ष दाल द्वारा इमरान पर लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी इमरान खान को जमकर फटकार लगाईं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्या देश इस तरीके से चलेगा? आप सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं.

बता दें कि, एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “पाकिस्‍तान की सरकार पिछले दो महीनों में कॉमन इंटरेस्ट काउंसिल (सीसीआई) की बैठक भी नहीं करा पाई है. बैठक को न बुलाना सरकार की अयोग्यता को दर्शाता है. जनगणना देश को चलाने के लिए एक बुनियादी आवश्यकता थी.”

सुनवाई के दौरान जस्टिस ईसा ने कहा कि “क्या जनगणना के परिणाम जारी करना सरकार की प्राथमिकता में नहीं है? तीन प्रांतों में सरकार होने के बावजूद परिषद में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है? इसका मतलब यह है कि या तो सरकार देश चलाने में सक्षम नहीं है. या फिर सरकार निर्णय लेने में असमर्थ है.”