भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर PAK रक्षा मंत्री बोले- चुनाव के बाद हमारे रिश्ते बेहतर हो सकते है, हमारा एक खास इतिहास

Meghraj
Published on:

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद दोनों देश के रिश्ते बेहतर हो सकते है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वहां चुनाव होने के बाद हमारे रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। भारत-पाकिस्तान संबंधों का अपना एक खास इतिहास है।

‘पाकिस्तान अभी भी अपने रुख पर कायम’

इससे पहले भी 23 मार्च को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान का व्यापारिक समुदाय भारत के साथ व्यापार बहाल करना चाहता है। सरकार सभी प्रस्तावों की समीक्षा करने के बाद मामले से जुड़े लोगों से सलाह लेकर फैसला लेगी। हालांकि, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा था, “2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर में अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई व्यापारिक संबंध नहीं है। पाकिस्तान अभी भी अपने रुख पर कायम है।”

‘आतंकवाद को रोकने के लिए सही कदम उठाने की अपील की’

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है। उन्होंने अफगानिस्तान को लेकर कहा कि मैंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान की यात्रा की। हमने तालिबान सरकार से आतंकवाद को रोकने के लिए सही कदम उठाने की अपील की। लेकिन उन्होंने जो समाधान सुझाया, उसे लागू करना संभव नहीं है।