इंदौर । शहर के कलाकारों की संस्था आर्ट आफ क्रिएशन के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक एमजी रोड स्थित देवलालीकर आर्ट गैलरी में आर्टिस्ट हंट का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं की पेंटिंग एग्जीबिशन तथा कंपटीशन रखी गई है। इस आयोजन में इंदौर सहित अन्य शहरों के 400 स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस विशाल आर्टिस्ट हंट का उद्घाटन दिनांक 13 अगस्त को शाम 5:00 बजे मध्य प्रदेश शासन की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी , विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा पूर्व कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए आर्टिस्ट हंट की क्यूरेटर सपना राठौर तथा रमेंद्र कुमार खरे ने बताया कि हंट में 9 बेस्ट ट्रॉफी अवार्ड प्रत्येक ग्रुप में रखे गए हैं। इसके साथ ही तीन ट्रॉफी यूनिक आर्ट अवार्ड के लिए दी जाएगी।
40 गोल्ड मेडल बेस्ट आर्ट वर्क के लिए दिए जाएंगे।
संपर्क सपना राठौर
9589838830