पेन्टिंग कार्निवल : इंदौर में हुआ वाॅल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, आयुक्त ने भी भरे पेन्टिंग में रंग

Share on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में 4 बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है इसमें शहर के जागरूक नागरिको का बड़ा ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है, निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर की आकर्षक सुंदर चित्रकारी का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पेन्टींग कार्निवल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 35 से अधिक चित्रकारो द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसके तहत आज बाल विनय मंदिर की दीवार पर चित्रकारो द्वारा आकर्षक चित्रकारी की गई। निगम द्वारा चित्रकारो को पेन्ट, ब्रश व अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित वाॅल पेन्टिंग में जज के रूप वरिष्ठ शुभाताई वैध व दिलीप लोकरे उपस्थित थे। जिसका परिणाम आगामी दिवस में घोषित किया जावेगा।

कलाकारो को पेन्टिंग करते हुए देख आयुक्त ने भी पेन्टिंग में भरे रंग

इस अवसर पर आयुक्त पाल द्वारा बाल विनय मंदिर की वाॅल पर आयोजित पेन्टिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया तथा अवलोकन के दौरान कलाकारो को पेन्टिंग करते देख आयुक्त पाल भी अपने आप को नही रोक पाई और ब्रश उठाकर चित्र में रंग भरने लगी। इस अवसर पर आयुक्त पाल ने कहा कि इंदौर के नागरिक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हमेशा सहयोगी रहते है, यह शहर को जनभागीदारी से सुंदर बनाने का कार्य है।

 

आज आयोजित वाॅल पेन्टिंग प्रतियोगिता में हर उम्र के प्रोफेशनल व शोकिया प्रतिभागी सम्मिलित हुए है, आज फेस वन के तहत वाॅल पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सभी प्रतिभागियों को आयुक्त पाल द्वारा शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया गया। उन्होने कहा कि शहर के जागरूक नागरिको द्वारा इंदौर को सुंदर बनाने के साथ ही इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिये कार्य किया जाता है, क्योंकि सफाई से बढकर कोई सुंदरता नही होती है। जागरूक नागरिको द्वारा इंदौर को सुंदर बनाने के साथ ही इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिये कार्य किया जाता है, क्योंकि सफाई से बढकर कोई सुंदरता नही होती है।