प्रतियोगिता : शौचालय की करे पुताई और इस नंबर पर फोटो भेज जीते आकर्षक उपहार

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, पेन्ट माय शौचालय अभियान के तहत 1 नवम्बर से 19 नवम्बर 2020 वल्र्ड टाॅयलेट डे तक मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ, सबसे सुंदर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

पेन्ट माय शौचालय अभियान के तहत दिवाली पर अपने घर के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत शौचालय को रंगाई-पुताई कर स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ सबसे सुंदर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत 19 नवम्बर 2020 वल्र्ड टाॅयलेट डे तक नागरिकगण अपने शौचालयो के साथ 8989771527 पर सेल्फी भेजे और प्रतियोगिता में सम्मिलित होवे, प्रतियोगिता में प्रतिभागी का शौचालय सुंदर व आकर्षित पाये जाने पर उसे आकर्षक उपहार भी दिया जावेगा।