पन्ना टाइगर रिजर्व में हुआ दर्दनाक हादसा, रेंज ऑफिसर हुए शिकार

Akanksha
Published on:
Spirituality News In Hindi

पन्ना: शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल बाघों की सर्चिंग के चलते अचानक एक नाराज हाथी ने हिनौता वन परिक्षेत्र के रेंजर बी.आर.भगत को दांतो तले दबा दिया। जिसके बाद बी.आर.भगत मौत का शिकार हो गए।रिज़र्व के अधिकारियों और कर्मचारियों को बी.आर.भगत की दर्दनाक मौत से बड़ा झटका लगा है।

वही क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया ने कहा कि हमारे होनहार वन अधिकारी ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शहादत दी है। बता दे कि बीती 7 अगस्त को आपसी संघर्ष में नर बाघ पी-123 की मौत हो गई थी,जिसमे दूसरा बाघ बेहद जख्मी हुआ था। वही तीसरे दिन केन नदी में बाघों का शव बेहटा हुआ मिला। लड़ाई के दूसरा बाघ की तलाश अभी जारी है। शुक्रवार को दोपहर में बाघ की सर्चिंग के दौरान ही यह दुर्घटना हुई जिसमे बी.आर.भगत की मौत हो गई।

साथ ही क्षेत्र संचालक भदौरिया ने कहा कि रेंज ऑफिसर बी आर भगत विगत लगभग 7 वर्षों से हिनौता रेंज में पदस्थ थे।अपने दायित्वों के निर्वहन में हमेशा तत्पर रहने वाले भगत की इस रेंज में तैनाती से हम निश्चिंत रहते थे, कभी किसी भी तरह की शिकायत इस रेंज में नहीं मिली। ऐसे होनहार और कर्मठ रेंजर को हमने आज खो दिया है, जिससे हर कोई दुखी है। उन्होंने बताया कि रेंजर भगत छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। भदौरिया ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व के हांथी राम बहादुर ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया है। सीने में अत्यधिक दबाव के कारण रेंजर भगत की मौत हुई है।