पद्मवंशीय मारवाड़ी राठौर पंचायत गोपाल मंदिर ट्रस्ट, इन्दौर के अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि आज कैलाशमार्ग, अंतिम चौराहा इन्दौर स्थित राठौर मांगलिक भवन में सर्व सम्मति से निर्विरोध पद्मवंशी मारवाड़ी राठौर महिला संगठन का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक और मार्गदर्शक – किरण आत्मारामजी मंडावरिया, सीताबाई सत्यनारायणजी पंचोली, अलका राजकुमारजी राठौर, चंदा यदुनंदनजी चित्तौड़ा, मनोरमा कजोड़मलजी राठौर, राधा पंचोली, रुकमा बाई गोपीलालजी नागर, आशा रमेशचंद्रजी दिल्लीवाल को बनाया गया है. सर्वानुमति से अध्यक्ष – मीरा लक्ष्मीनारायणजी चित्तौड़ा को बनाया गया है. महामंत्री – बरखा अजय हाड़ा को बनाया गया है.
उपाध्यक्ष – दुर्गेश श्यामजी पंचोली, संगीता दिनेशजी पंचोली वंदना हरिकिरणजी बालोदिया, चंदा घनश्यामजी बाथरा, अन्नपूर्णा राजूजी मंगरूंडिया को बनाया गया है. सचिव – कुसुम द्वारकाजी पंडियार, ममता सतीशजी पंचोली, राखी जितेन्द्रजी पंचोली, छाया मुकेशजी राठौर, सुश्री नेहा पंचोली को बनाया गया है. संगठन मंत्री – उषा नरेंद्रजी नैनावा, पुष्पा पुरुषोत्तमजी आशर्वॉं, प्रमिला लैंडवाल, चंदा दिनेशजी काकड़िया, साधना जगदीशजी बिसलपुरिया शकुंतला गजेंद्रजी ब्राह्मणीया को बनाया गया है | उत्सव मंत्री – कृष्णा राजेशजी बालोदिया, नीलिमा गोलूजी राठौर, राखी संतोषजी बलसोरा, रानी प्रमोदजी काकड़िया, कविता अतुलजी नैनावा, दीपाली शुभमजी नैनावा, ज्योति कपिलजी सिनोतिया को बनाया गया है.
कार्यकारिणी सदस्य – संतोष दीपकजी चित्तौड़ा, सीमा अशोकजी राठौर, शीला हुकुमचंदजी राठौर, आरती राजेशजी इंदौरा, कुसुम राठौर केट कॉलोनी, सोनू प्रमोदजी नैनावा, राधा गोविंदजी गुलानिया, टीना योगेशजी चित्तौड़ा, रंजना सौरभजी चित्तौड़ा, रेखा जितेन्द्रजी चित्तौड़ा, अर्चना तरुण नैनावा, सोनु प्रमोदजी नैनावा, सुमन सतीशजी (टेमु )नैनावा, पायल प्रदीपजी गुलानिया को बनाया गया है | कार्यक्रम में ट्रस्टी सर्वश्री लक्ष्मीनारायणजी, घनश्यामजी, महेशजी, हरिकिरणजी, मोहनलालजी, रतनलालजी, राजूजी, टीकमजी व संतोषजी सहित कार्यकारिणी के जगदीशजी, प्रमोदजी, द्वारकाजी सहित कई समाजजन भी उपस्थित रहे.