इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक एमवाय हॉस्पिटल डॉ. पी.एस. ठाकुर और ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था के प्रभारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय उपस्थित थे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित अन्य चिकित्सालयों में की जा रही ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली और समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त द्वारा कल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर मौक़ा मुआयना भी किया जाएगा।