Indore News : मोदी के जन्मदिन पर सुपर स्पेशलिटी में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और मनोरमा राजे क्षयरोग अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सांसद श्री शंकर लालवानी और विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा वित्तपोषित इन ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दीक्षित डॉक्टर सुमित शुक्ला एवं अन्य चिकित्सक गणक उपस्थित थे।

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में तेज़ी से आक्सीजन प्लांट का निर्माण हुआ है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज लोकार्पित लिक्विड आकसीज़न प्लांट की क्षमता 2 हज़ार लीटर प्रति मिनट की है इसकी लागत एक करोड़80 लाख रुपये है वही मनोरमा राजे अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 300 लीटर प्रति मिनट है।

अब इसकी लागत 58 लाख रुपये है। यह ऑक्सीजन प्लांट भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा डिज़ाइन और विकसित किए गए हैं MGM मेडिकल कॉलेज के अधीन इन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट के लिए एलएंडटी और लोक निर्माण विभाग द्वारा भी योगदान किया गया है।