गोवा के हॉस्पिटल में लीक हुई ऑक्सीजन, देखें वीडियो

Share on:

देश में कोरोना काल की इस संकट की घड़ी के बीच गरीबी में आटा गीला जैसी कहावत सही हो रही है, दरअसल इस समय देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन की किल्ल्त की ख़बर सामने आ रही है, ऐसे में कुछ लोगों की लापरवाही के वजह से हालही में महाराष्ट्र के नासिक में हुई घटना के बाद अब गोवा से भी इस तरह की घटना की खबर सामने आई है, दक्षिण गोवा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया।

बता दें कि अस्पताल में हुई ऑक्सीजन के लीक होने के बाद पुरे क्षेत्र में हडकंप मच गया, देखते ही देखते अस्पताल में भी अफरा-तफरी शुरू हो गई जिसके बाद तुरंत इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद टीम इस स्थिति को काबू में लाने में जुट गई।

https://twitter.com/ANI/status/1392063563255017480?s=20

इस घटना के बाद अब सुचना मिली है कि फिलहाल अब स्थिति कण्ट्रोल में है, साथ ही इस मामले में दक्षिण गोवा कलेक्टर रुचिका कात्याल ने कहा, “मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में पता नहीं है किन्तु किसी प्रकार कुछ बोल्ट ऊपर आ गए थे, फिलहाल अब ये नियंत्रण में आ गया है और चिंता की कोई बात नहीं है।”

अभी तक इस पूरी घटना के पीछे का कारण नहीं पता चला है, लेकिन इस पूरी घटना का एक वीडियो जरूर सामने आया है, और इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ऑक्सीजन लीकेज की घटना कितनी बड़ी है, एक और ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे है, इस बीच लापरवाही से इतना ज्यादा गैस का नुकसान होना वाकई में सही नहीं है।