इंदौर में ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी यासिर गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश के चुनावी रण में इस बार असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इस बीच खबर आ रही है कि इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 से नामांकन दाखिल करने वाले यासिर पठान को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जिलाबदर होने बाद भी वह चुनाव लड़ रहा था।

इतना ही नहीं यासिर पठान खरगोन दंगे में मुख्य आरोपी भी है। एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, अंजुमन नगर खरगोन निवासी 38 वर्षीय यासिर पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उर्फ कल्लू को खरगोन पुलिस ने 13 मार्च को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया था। खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खरगोन, खंडवा, इंदौर, देवास, धार और बुरहानपुर जिले की सीमा में रुकने पर प्रतिबंध लगाया था।

बताया जा रहा है कि यासिर ने अपनी चुनावी सभाओं को भी शुरू कर दिया था इस दौरान ही उसे हिरासत में लिया गया और इस मामले में खरगोन पुलिस से बात की गई तो बताया गया है कि यासिर पर सात मुकदमे दर्ज है। बताया जा रहा है कि जिला बदर का उल्लंघन करने पर यासीन पठान को गिरफ्तार किया गया है। टीआइ उमराव सिंह के मुताबिक, उक्त केस जमानती होने से थाने से जमानत देकर शहरी सीमा से बाहर करवा दिया है। यासिर एआइएमआइएम का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है।