आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर ओवैसी का तंज, जेल को कहा ससुराल

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर गिरी में हुई हिंसा ने अब सियासी रुख अपना लिया है। पहले गिरफ्तारी न होने पर विपक्ष तंज साध रही थी। वहीं अब जब मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो गई तो भी विपक्ष निशाना साध रही है। इसी कड़ी में अब हैदाराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर तंज दिया है। उन्होंने कहा कि इसे घटना नहीं कहा जा सकता, कुछ भी ऊपर से इजाजत के बिना नहीं हो सकता है।

ALSO READ: Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने सलमान खान संग किया गरबा, दिखाया अनोखा अंदाज

ओवैसी ने कहा कि, ‘लखीमपुर को घटना नहीं कह सकते हैं. कुछ भी बिना ऊपर से इजाजत के बिना नहीं हो सकता। मासूम सिख किसानों को गाड़ी के नीचे रौंद दिया गया। ये इम्पलसिव रिएक्शन नहीं था बल्कि पूरी तैयारी के साथ किया गया था।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये सब केंद्रीय मंत्री के भाषण के बाद होता है और पुलिस को इस पर कार्रवाई करने में इतना वक्त लग जाता है।’

साथ ही ओवैसी ने आरोपी आशीष मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ’12 घंटे में 10 बार नाश्ता कराया, लग रहा था कि अपने ससुराल गया है।’ ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आशीष मिश्रा को बचाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि, लखीमपुर खीरी मामले में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही सरकार ने इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

जिसपर भी तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि, ‘इन लोगों को शर्म करनी चाहिए, क्या एक इंसान के जान की कीमत 45 लाख है?’ वहीं उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और पीएम मोदी को अपने गुरूर से निकलना पड़ेगा। पीएम मोदी लखनऊ आए और मिलने तक नहीं गए. एक लफ्ज तक नहीं कहा।’ उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा टेनी को कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि जब बेटा आरोपी हो और पिता केंद्रीय मंत्री, तो इंसाफ कैसे मिलेगा?