11 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, 20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

विधानसभा चुनाव से पहले करणी सेना लगातार सरकार की मुश्किलों को बढ़ती हुई नजर आ रही है। पिछले लंबे समय से देखने में आया है कि करणी सेना के लोग लगातार सीएम शिवराज की रैली में उनका विरोध भी करते हुए नजर आए हैं लंबे समय से करणी सेना के लोग अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के सामने बैठे हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज भी करणी सेना द्वारा राजधानी भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात और पंजाब से आए करणी सेना के लोगों ने प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। बता दें कि, सीएम हाउस का गायब करने के लिए निकले करणी सेना के लोगों को पुलिस ने इन्हें नीलबड़ चौराहे के पास रोक दिया।

इस दौरान ही प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में झड़प भी हो गई बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस द्वारा 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिह, भोपाल जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ,इदौर जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर सहित महांमत्री मंत्री पद पर काबिज महिला तक को गिरफ्तार किया है। करणी सेना के भोपाल जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया है कि हम सबको पुलिस ने गिरफ्तार करके सेंट्रल जेल भेज दिया है।

ये है करणी सेना की 11 मांग
1. बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में 15 प्रतिशत जनसंख्या वाले राजपूत समाज के 50-50 टिकट देने की घोषणा करें।
2. एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने कड़े कानून बनाए, ऐसे केस में जांच के पश्चात ही गिरफ्तारी होना चाहिए।
3. क्षत्रिय समाज के इतिहास से हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ इतिहास संरक्षण कमेटी बने।
4. ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने वाले पर आपराधिक मामला दर्ज हो, ऐसा कानून बने।
5. ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर प्रमाण पत्र बनने में आय स्रोतों में तुरंत सरलीकरण लागू हो।
6. पंचायत राज चुनाव में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू हो, गरीब सवर्णों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदार बढ़े।
7. राजस्थान में गुर्जरों के देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर राजपूत के लिए 200 करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन हो।
8. क्षत्रिय वीर योद्धाओं को आज की पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए पैनोरमा निर्माण के लिए प्राधिकरण का गठन हो।
9. फिल्म-टीवी सीरियल में क्षत्रिय इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के खिलाफ सेंसर बोर्ड के अलावा इतिहासकारों की कमेटी का गठन हो।
10. युगपुरुष लोकेन्द्र सिंह कालवी साहब की प्रतिमा भोपाल या इंदौर में स्थापित की जाए।
11. गौवंश के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण एवं गौशाला अनुदान की राशि दोगुनी की जाए।