UP में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

लखनऊ: अप्रैल के शुरू होते ही गर्मी (Heat Wave) ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. कुछ दिनों से देशभर के कई राज्यों में गर्मी का कहर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी सिर्फ 4 दिन में ही यहां तापमान करीब 40 डिग्री के पार जा चूका है. आज का तापमान भी 40 के पार जा सकता है. इतने ज्यादा तापमान की वजह से राज्य में लू का खतरा भी काफी बढ़ गया है.

यह भी पढ़े – पत्नी नहीं बल्कि बोनी कपूर की बहन थी Sridevi, ऐसे सामने आया रिश्ता 

साल की शुरू होने के तीसरे महीने से ही गर्मी (Heat Wave) ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. देशभर के कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने अप्रैल को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तर, पश्चिम और मध्य राज्यों में अप्रैल में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है. रविवार को जारी हुए पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों में दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. साथ ही लू भी चलने की आशंका है.

यह भी पढ़े – Ujjain: महाकाल मंदिर में जमकर हुआ बवाल, श्रद्धालु और गार्ड के बीच चले लात-घुसे

दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में हीट वेव और भी ज्यादा बढ़ सकती है. गर्मी के माहौल से फ़िलहाल अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पालावत ने कहा, “मैदानी इलाकों में हवा की गति धीमी हो रही है. तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान में हीट वेव होगी. अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.”