एक और भारतीय प्रोजेक्ट से चीन बाहर, 800 करोड़ का हुआ नुकसान

Share on:

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच भले ही सीमा विवाद को लेकर आपसी सहमती के लिए बातचीत का दौर चालु हो। लेकिन अब भी दोनों देशों के बीच के तनाव को कम नहीं किया जा सकता है। भारत में चीन के सामनों को तो बायकाॅट करने की तैयार चल ही रही इसी बीच अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से दो चीनी कंपनियों को भी रद्द कर दिया गया है। चीनी कंपनियों को दिया ये ठेका करीब 800 करोड़ रुपये का था।

बता दें कि चीन की जिगांक्सी कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन को यह ठेका दिया गया था। बताया जा रहा है कि अब यह काम किसी अन्य कंपनी को दिया जाएगा। चीन से हुए विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन के साथ चल रहे कई कामोें को बंद कर दिया। इसके अलावा रेलवे ने भी अपने एक बड़े प्रोजेक्ट से चीनी कंपनी को बाहर कर दिया।