सांवेर में नर्मदा लाने की शुरुआत हमारी सरकार ने ही की – कमलनाथ

Ayushi
Published on:
kamalnath

इंदौर: मैं प्रदेश की जनता से और सांवेर की जनता से पूछना चाहता हूं कि वह बताएं कि क्या माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ मैंने कोई पाप किया , क्या मिलावट के खिलाफ युद्ध छेड़ मैंने कोई गलती करी , क्या लोगों को शुद्ध दूध पिला कर मैंने कोई गलती करी , क्या यह मेरा गुनाह है ,जो सौदेबाजी कर मेरी सरकार गिरा दी गई ? क्या प्रदेश की पहचान माफ़ियाओ से होगी , मिलावटखोरों से होगी। उक्त बातें अपने संबोधन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज इंदौर के सांवेर के अर्जुन बरोदा गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर श्री नाथ ने कहा कि सांवेर में नर्मदा लाने की शुरुआत हमारी सरकार ने की , उस पर काम हमने शुरू किया लेकिन यह लोग आज सिर्फ घोषणा की राजनीति कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।यह लोग सिर्फ घोषणा की ,कलाकारी की राजनीति जानते हैं।अभी अगले 6 महीने तक ये लोग कई झूठी घोषणाएं करेंगे।

मुझे लगा था कि शिवराज जी इतने वर्षों बाद अब झूठी घोषणाओं से बाहर जाएंगे लेकिन अभी भी उनका झूठ बोलने का काम निरंतर जारी है।मैं कभी घोषणा नहीं करता , मैंने तो मुख्यमंत्री रहते भी एक भी घोषणा नहीं की।इनको सड़क पर रोजगार को लेकर भटकता नौजवान-युवा दिखाई नहीं देता , इनकी आंखें बंद है , इनको मदद के लिए चिल्लाता किसान दिखाई नहीं देता क्योंकि इनके कान बंद है , इनका तो सिर्फ मुंह चालू है।मुंह चलाने और सरकार चलाने में बड़ा अंतर है।

आज प्रदेश की इन्होंने क्या हालत कर दी , तस्वीर आपके सामने है।आपने कभी गुजरात का मजदूर देखा है ,आपने कभी केरल का मजदूर देखा है ,आपने कभी तमिलनाडु का मजदूर देखा है लेकिन आपने टीवी पर भी देखा होगा तो मध्यप्रदेश का मजदूर देखा होगा।इन्होंने अपने 15 वर्ष की सरकार में मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा मजदूरों का उत्पादन वाला राज्य बना कर रख दिया।इन्होंने अपनी 15 वर्ष की सरकार में मुझे कैसा प्रदेश सौंपा।बेरोजगारी में नंबर वन ,महिलाओं से अत्याचार में नंबर वन ,किसानों की आत्महत्याओं में नंबर वन।हमारी सरकार को तो काम करने के लिए मात्र साढे 11 माह ही मिले,इसमें भी हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए हमने रात- दिन काम किया।मैं दोहराना नहीं चाहता हमने किसानों की कर्ज माफी के लिए क्या किया , बिजली के सस्ते बिलों को लेकर हमने क्या किया , माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ हमने क्या किया।

इस अवसर पर नाथ ने कहा कि जो अधिकारी आज भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं , भाजपा का बिल्ला जेब में लिए फिर रहे हैं ,उनसे भी हम समय आने पर हिसाब किताब लेंगे।आज हमारे सामने कृषि क्षेत्र की चुनौती है ,कैसे आर्थिक मजबूती आए।आज इंदौर का बाजार दिल्ली से नहीं चलता ,यह हमें देखना होगा।आज हमारा युवा-नौजवान भटक रहा है , यह चित्र सबके सामने है।आप कमलनाथ का भले साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर देना क्योंकि यह उपचुनाव नहीं है , यह तो प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।प्रदेश के नौजवानों के भविष्य को हमें सुरक्षित रखना है।

यह चुनाव आएंगे ,चले जाएंगे ,यह बैनर-पोस्टर-झंडे लगे हैं , निकल जाएंगे लेकिन प्रदेश की कैसी तस्वीर आप देखना चाहते हैं ,यह आपको तय करना है।आपको भाजपा की 15 साल की सरकार और हमारी 15 माह की सरकार के काम का आकलन करना है।कैसा प्रदेश आप देखना चाहते हैं ,यह आपको तय करना है।

हमने सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को अपना उम्मीदवार बनाया है क्योंकि यह वर्षों से आपके क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं , समाज सेवक है। हम इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।हम सब लोग मिलकर एक नया इतिहास बनाएंगे।इतनी बड़ी संख्या में जो लोग आज उपस्थित हुए हैं यदि वो ठान लें तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।मध्यप्रदेश की विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा , मै आपको विश्वास दिलाता हूँ। मैं आशा करता हूं कि आप आप कांग्रेस के साथ इसी मजबूती के साथ खड़े होंगे।

सभा को साँवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी , विधायक विशाल पटेल , संजय शुक्ला , सत्यनारायण पटेल , अंतर सिंह दरबार , श्याम सोनी आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सदाशिव यादव ने किया और आभार विनय बाकलीवाल ने माना।

नरेंद्र सलूजा
मीडिया समन्वयक