Pandit Pradeep Mishra: प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों मध्यप्रदेश के दतिया में ज्ञान की गंगा बहाते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि उनकी शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में भक्त उनके मुखारविंद से कथा को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण के साथ ही अपने उपायों के लिए भी जाने जाते हैं।
लेकिन उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद से पंडित प्रदीप मिश्रा काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद का सामना कर रही है।
फिल्म में कई तरह के बदलाव करने के बाद इसे रिलीज किया गया है। लेकिन रिलीज होने के बाद भी फिल्म का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के मेकर्स को शर्म आनी चाहिए फिल्म में शंकर भगवान को कचोरी मांगते हुए दिखाया गया है कभी तुम्हारे बाप को कुछ भी मांगते दिखाते तो मुझे खुशी होती।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम, कोई कृष्ण का रूप रखकर हमारी कथा में मंच के सामने, व्यासपीठ के सामने नाचता है तो कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो नहीं दिखना चाहिए, हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए नहीं हैं।