अन्य शहरों में होगा इंदौर के स्मार्ट मीटर योजना का अनुसरण

Akanksha
Published on:

इंदौर। शहर के स्मार्ट मीटर की योजना बेहतर ढंग से क्रियान्वित हुई है, यहां का अनुसरण अन्य शहरों में भी किया जाएगा। स्मार्ट मीटर से लाइन लास रोकने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने और बिजली चोरी रोकने में सफलता मिल सकी है।

ये विचार मप्र के ऊर्जा सचिव एवं मप्रपक्षेविविकं के चेयरमैन आकाश त्रिपाठी ने व्यक्त किए। वे शनिवार की दोपहर पोलोग्राउंड में बैठक में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल भी मौजूद थे। त्रिपाठी ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निराकरण, लाइन लास घटाने, राजस्व संग्रहण ठीक प्रकार से करने एवं फीडबैंक अच्छा मिलने के लिए सक्रियता बढ़ाना होगी, इसके लिए लक्ष्य आधारित योजना पर काम करना होगा। इस मौके पर प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि इंदौर के स्मार्ट मीटर से शहर का लाइन लास घटा है, राजस्व संग्रहण तुलनात्मक बढ़ा है, चोरी काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है। नरवाल ने बताया कि इंदौर शहर के बाद अगस्त से महू, देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन शहरों के प्रत्येक फीडर पर शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहां रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। त्रिपाठी एवं नरवाल ने बैठक के बाद स्मार्ट मीटर के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया और कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान , कामेश श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।