96वें ऑस्कर अवार्ड्स 2024 का कार्यक्रम संपन्न हुआ । अकैडमी अवॉर्ड शो में कई कटेगरी में विजेताओं का ऐलान किया गया। इस इवेंट के दौरान कई सितारों ने अपनी प्रस्तुती दी । कई अतरंगे आउटफिट में भी नजर आए। कुछ ने अपने कपड़ों के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी बात लोगों के बीच रखने का प्रयास किया। इसी बीच स्टार जॉन सीना ने आनोके अंदाज में पहुंच कर सबका ध्यान खींचा । जॉन सीना ने आखिर क्या किया और लोग इस पर किस तरह से सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं । चलिए आपको बतातें है।
John Cena – You can't see me
Audience – opps 😅#Oscars #JohnCena #Oppenheimer #Ramadanpic.twitter.com/223XOpIv90— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 11, 2024
नग्न अवस्था में पहुंचे जॉन सीना
दरअसल जॉन सीना अकैडमी अवार्ड्स के मंच पर अचानक ही पहुंच गए और इस दौरान उन्होंने एक भी कपड नहीं पहने थे। इस अवतार में उन्हें देखकर सभी सितारे हैरान रह गए। दर्शक दीर्खा में बैठे कुछ लोग हंसने लगे तो कुछ पूरी तरह शॉक दिखे। शो में आये लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर जॉन सीना बिना कपड़ों के क्या जाहिर करना चाहते हैं। कई लोग मंच पर एक लंबी चादर लिए दौड़ते आए और उन्हें पुराने जमाने के लिबास के अनुसार उस चादर में लपेट कर तैयार कर दिया।
John Cena's quick costume change has got to be one of the biggest moments from this year's Oscars! 😉😂🙌#johncena #oscars #oscars2024 #oscarsredcarpet #academyawards #Barbie #JimmyKimmel #margotrobbie #fyp #foryoupage pic.twitter.com/kHsMW8OMmQ
— DounceOlad· (@DuonoeDitOlub) March 11, 2024
जॉन सीना ने किया था प्रैंक
बता दें ऑस्कर होस्ट कर रहे एक्टर जिमी किमल ने एक घटना का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 50 साल पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में एक शख्स बिना कपड़ों के ही पहुंच गया था, तभी जॉन सीना छुपते हुए नजर आए। वो पूरी तरह बिना कपड़ों के थे और उन्हें एक तख्ती से खुद को कवर करने का प्रयास किया था। वो बिना कपड़ों के ही आगे आते हैं और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के विनर के नाम का ऐलान करते हैं। इसी बीच जिमी उन्हें कपड़े में लपेटते हैं।
वही जॉन सीना के वीडियो पर लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग इसे देखने के बाद हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि ये सालों साल याद रहेगा। वहीं एक ने लिखा कि जॉन सीना ने बवाल मचा दिया। वहीं एक और ने कहा कि आखिर किसने सोचा होगा कि कुछा ऐसा होगा। इसी तरह के रोचक कमेंट लगातार वायरल हो रहे हैं।