ऑरलियंस मास्टर्स : नई भारतीय जोड़ी कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन फाइनल में

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : भारत की युवा जोडी कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड पन्जला ऑरलियंस मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में आये,साइना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा,सिकी रेड्डी के साथ महिला युगल और ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पराजित हुए.

ऑरलियंस (फ्रांस)में हो रही इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड पन्जला ने इंग्लैंड के कालम हेमिंग और स्टेवेन स्टालवूड को 21-17,21-17से 35मिनट में हराया, इंग्लिश जोडी की 225वीं विश्व रैंकिंग है,फाइनल भी इंग्लैंड के ही बेन लने और सीन वेंडी से होगा जिन्हें स्पर्धा में चौथा क्रम प्राप्त है और विशव रैंकिंग 18वीं है

साइना सेमीफाइनल में पराजित
चौथे क्रम की साइना नेहवाल ,विश्व नंबर 38 डेनमार्क की लिने क्रिस्ट्रोफेरसेन से 17-21,17-21से हार गई, साइना के पैर की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था, लेकिन खेलना जरूरी था, इसीलिये वे खेली, विश्व नंबर 20 साइना दो साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के सेमीफाइनल तक खेली है, साइना इस स्पर्धा के पिछले दोनों मैच तीन-तीन गेमों में जीत सकी थी,थाईलैंड खिलाड़ियों के बीच हुए सेमीफाइनल में तीसरे क्रम की बुसनान ने पहले क्रम की पोर्नपवी चोचुवोंग को 18-21,21-15,21-18 से एक घंटे 20मिनट में हराकर उलटफेर किया, दोनों के बीच हुए छठवें मुकाबले में लगातार तीसरी और कुल चौथे मैच में तीन-तीन गेम हुए.

अश्विनी पोनप्पा दोनों सेमी फाइनल में हारी
भारत की अश्विनी पोनप्पा ने ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल सेमीफाइनल में डेनमार्क निकोल्स नोहर और अमलै मगेलुंड को दूसर गेम में ही कडी चुनौती दे सके, विश्व नंबर 54 डेनिश जोडी 21-9,21-23,21-7 से 55मिनट में जीती,
अश्विनी,सिकी रेड्डी के साथ महिला युगल सेमीफाइनल में प्रथम क्रम प्राप्त थाईलैंड की जोंगकोल्फेन और रविन्डा प्राजोंगजई से18-21,9-21से 37मिनट मे हारी,अश्विनी और सिकी की 25वीं और थाईलैंड जोडी की आठवीं विश्व रैंकिग है.

नये खिलाड़ी टोमा और मेड्स फाइनल में
पुरुष एकल फाइनल में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव और डेनमार्क के मेड्स क्रिस्ट्रोफेरसेन है, सेमीफाइनल में टोमा ने विश्व नंबर 24 थाईलैंड के कुनलवुत वितिद्सर्न को 21-17,9-21,21-11से और मेड्स ने विश्व नंबर 22 हन्स क्रिस्टेनसोलबर्ग विट्टिंगुस को 20-22,21-13,21-12से हराकर उलटफेर किया,टोमा की 47वींऔर मेड्स की108वीं विश्व रैंकिंग है,टोमा ने भारत के पी.कश्यप और के.श्रीकांत को भी हराकर उलटफेर किये है, डेनिश भाई-बहन फाइनल में है.