ओरिएंटल यूनिवर्सिटी द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ayushi
Updated on:

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर 22 मार्च से 27 मार्च 2021 तक आयोजितउद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 22 मार्च 2021 को किया गया। ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस पूरे सत्र में उच्चर शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जी के साथ साथ सीएमडी प्रो (डॉ) अशोक कुमार गुप्ता- मुख्य प्रबंध निदेशक, रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया,डॉ. एन.पी. गांधी- ग्लोबल सेक्रेटरी MSMECII और ग्लोबल UN, डॉ. आराधना चौकसे, प्रिंसिपल SPDP महिला कॉलेज एवं ओरिएंटल यूनिवर्सिटी समस्तय शिक्षकगण उपस्थित रहे।

पूरा सत्र ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। सीएमडी प्रो (डॉ) अशोक कुमार गुप्ता- मुख्य प्रबंध निदेशक, रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया; डॉ। एन.पी. गांधी- ग्लोबल सेक्रेटरी MSMECII और ग्लोबल UN, डॉ। आराधना चौकसे, प्रिंसिपल SPDP महिला कॉलेज और कई अन्य।

उद्घाटन भाषण ओरिएंटल यूनिवर्सिटी कमांडर (डॉ) अनिल राणा कुलपति द्वारा दिया गया; उच्च शिक्षा मंत्री (एम.पी.) डॉ. मोहन यादव जी, मुख्य अतिथि ने इस तरह के विकास कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया और कोरोना समस्या से निपटने में भारत सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण केबारे में चर्चा की। उन्होंने उल्लेख किया कि इस अवसर पर उठे भारतीय उद्यमी नेआईपीई, दस्ताने, मास्क आदि जैसे सुरक्षा किटों के उत्पादन में तेजी लाकर चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया। राष्ट्र ने वैज्ञानिक भी गर्व किया, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में टीके विकसित किए। इसलिए राष्ट्र महामारी से निपटने में अन्य देशों की मदद करने की स्थिति में था।