बिहार में जहरीली शराब से मौत का तांडव, अब तक 25 लोगों की मौत

Mohit
Published on:

गोपालगंज: बिहार के पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस जहरीली शराब कांड को लेकर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने अपना बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि इस कांड में कुछ भी छिपाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो सच्चाई है वही बात मीडिया को भी बताई जा रही है.

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि “सरकार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करने के लिए गंभीर है और यही करने की दूसरी राज्यों की तुलना में बिहार में कार्रवाई और गिरफ्तारी भी सबसे ज्यादा हुई है. मद्य निषेध विभाग में 700 से अधिक लोग बर्खास्त किए गए हैं और किसी विभाग में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. बॉर्डर एरिया से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियां आती हैं और इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई भी की जाती है.”