अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन, पीथमपुर की कंपनियों में होगी भर्ती

Akanksha
Published on:
AAI Recruitment 2021

इंदौर 24 अक्टूबर 2021
इंदौर संभाग के प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित अनेक प्रतिष्ठित कम्पनियों में विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती की जायेगी। इसके लिये पीथमपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से किया गया है।

बताया गया कि पीथमपुर की वॉल्वो, आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, पावरट्रेन प्लांट में कुल 80 अप्रेन्टिस पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता अप्रेन्टिसशिप ड्राइव में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV), डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट एवं टर्नर ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। भर्ती में पुरुष एवं महिला आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। स्टाइफण्ड 7700 से 8050 रुपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। जो इच्छुक आवेदक ड्राईव में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/सीवी/ रिज्यूम सहित 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।