“युवाओ को मतदान क्यों करना चाहिए” विषय पर बनाएँ वीडियो
वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल
इंदौर 06 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय धार द्वारा युवा मतदाता के लिए भारत भाग्य विधाता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही आसान है इसके लिए प्रतिभागी को एक वीडियो क्लिप बनानी होगी जिसमें उनको ‘युवाओं को मतदान क्यों करना चाहिए विषय पर अपने विचार व्यक्त करने होंगे, सर्वोत्तम विचारों वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जायेंगे। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 15 हजार रूपए एवं प्रमाण पत्र (एक प्रतिभागी), द्वितीय पुरुस्कार 10 हजार रूपए एवं प्रमाण पत्र (एक प्रतिभागी), तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए एवं प्रमाण पत्र (तीन प्रतिभागी) को सोशल मीडिया पर सर्वाधिक पसंद किये गए वीडियो 1 हजार रूपए एवं प्रमाण पत्र (पांच प्रतिभागी) को दिया जाएगा । इसके साथ ही पात्र सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। वीडियो अपलोड लिंक https://forms.gle/5EA7RRSV7K65bK9 से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए https://mp.mygov.in/task/loksabha-election-2024-sveep-video-making-competition/ पर विजिट करें।
इसके लिए एक प्रतिभागी का एक ही वीडियो प्रतियोगिता के लिए मान्य होगा तथा वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 है। प्रतिभागी की आयु 18 से 29 वर्ष होना आवश्यक है। वीडियो क्लिप अधिकतम 2 मिनट्स की तथा साइज़ अधिकतम 100 MB होना चाहिए। वीडियो में किसी भी राजनैतिक दल / राजनेता सम्बन्धी टिप्पणी न हो एवं किसी व्यक्ति के लिए वोट देने का प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिभागी अपात्र घोषित किये जायेंगे। वीडियो क्लिप के आरंभ में प्रतिभागी को अपना नाम, आयु, जिला एवं प्रदेश का नाम बताना होगा। शासकीय कर्मचारी/राजनैतिक दल से सबम्धित व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। विजेताओं का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा उनके कंटेंट, कम्युनिकेशन स्किल तथा समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी क्लिप का जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप गतिविधियों अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग किया जा सकेगा। प्रतिभागी अपनी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते हैं।