इंदौर में बगैर टीकाकरण के प्रवेश देने पर संगठनों की रोक

Share on:

इंदौर : जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे टीकाकरण महा-अभियान को सफल बनाने के लिए हर संगठन, हर व्यक्ति हर वर्ग द्वारा अपने अपने स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है। टीकाकरण महा-अभियान को सफल बनाने में औद्योगिक, व्यापारिक एवं अन्य व्यवसायिक संगठन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह संगठन अपने-अपने स्तरों से अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर संगठनों ने संबंधित व्यापारिक क्षेत्र में बगैर टीकाकरण के प्रवेश देने पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई भी की है। साथ ही इनके द्वारा रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में अनेक औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा सहायता संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल भंडारी सहित विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। अभियान को सफल बनाने के लिए किए जा रहे नवाचारों के संबंध में भी जानकारी दी गई। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके क्षेत्रों में संस्थान के मालिकों और कर्मचारियों का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हो चुका है।

क्षेत्र में जो लोग बच रहे हैं उनका टीकाकरण भी शीघ्र किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आगामी 10 जून तक सभी व्यापारिक, औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाये। इन संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि अपने-अपने व्यवसायिक क्षेत्रों में बाहर से आने वाले ग्राहकों आदि से व्यवहार करने के पूर्व टीकाकरण का जरूर पूछें। संभव हो तो टीकाकृत व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाये। बैठक में अनाज मण्डी संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि संगठन द्वारा तय किया गया है कि बाहर से आने वाले किसानों एवं ग्राहकों से टीकाकरण के पश्चात ही व्यवहार किया जायेगा।

मण्डी में प्रवेश भी टीकाकृत व्यक्तियों को दिये जाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह की बात दवा बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने भी कही। श्री क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है, शेष जो लोग बचे है उनका भी टीकाकरण यथासंभव करा लिया जायेगा। बैठक में इंडस्ट्रीज ऐसोसिएशन, सांवेर रोड और पोलोग्राउंड के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हो गया है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने माणिकबाग स्थित फल एवं सब्जी मण्डी संगठन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से 10 जुलाई तक अपने सभी व्यपारियों, कर्मचारियों, हम्मालों, तूलावटी आदि का टीकाकरण करवा लें। यह व्यवस्था करें की मण्डी परिसर में कोई भी बगैर टीकाकरण के प्रवेश नहीं करें। बैठक में बताया गया कि 10 जुलाई के पश्चात सभी औद्योगिक, व्यापारिक और व्यवसायिक संस्थानों से लिखित में लिया जायेगा कि उनके संस्थान में सभी लोगों का टीकाकरण हो गया है।

बैठक में फार्मा एसोसिएशन देवास नाका, लघु उद्योग भारती औद्योगिक संघ, परदेशीपुरा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन, मॉल और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन सराफा व्यापारी संघ, कपड़ा बाजार व्यापारी संघ,मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन,मालवा मिल व्यापारी एसोसिएशन,परदेशीपुरा व्यपारी एसोसिएशन, दवा बाजार व्यापारी संघ,अनाज मंडी एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिएशन, आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इसी तारतम्य में कल सम्पन्न हुई बैठक में पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, देवी अहिल्या चैबर ऑफ कामर्स, हॉस्पिटल ऐसोसिएशन लीड बैंक मैनेजर, पालदा इंडस्ट्रीज ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा ली गई। बैठक में बताया गया कि होटल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा तय किया गया कि टीकाकरण करवाने वाले लोगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा।