भोपाल में शांति बनाए रखने के लिए जारी किये आदेश, तीनों थाना क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू

Ayushi
Published on:
delhi police

भोपाल के हालात फिर से सामान्य हो रहे है। हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में से अब कर्फ्यू हटा दिया गया है। बता दे, इन क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के लिए देर रात कलेक्टर ने आदेश जारी किये थे। दरअसल, इन तीनों क्षेत्रों में 144 धरा लगाईं गई थी। जिसके बाद अब ये हटा दी गई है। वहीं वहाँ के हालात भी सामान्य होने लगे हैं। लेकिन इस कर्फ्यू को हटाने से पहले कुछ आदेश जारी किये गए हैं। जिनका पालन करना बेहद जरुरी हैं।

जी हां, बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में 5 या उससे अधिक लोग ना तो खड़े हो सकते हैं और ना ही कहीं जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सभी तरह के धरने, प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी है। वहीं भोपाल में शाजहांनाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया और नजीराबाद में लगी धारा 144 हटा दी गई है।

बता दे, भोपाल में परिस्थितियों को पूरी तरह नियंत्रण रखने के लिए `144 धरा लगाई गई थी। इसको लेकर एएसपी ट्रैफिक पुलिस संदीप दीक्षित द्वारा बताया गया है कि ब ट्रैफिक सामान्य रहेगा, लेकिन धारा 144 के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में इसे आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा। इस कारण लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और यहां स्थिति मार्केट जाने में कुछ परेशानी हो सकती है।

ये है जारी किये गए आदेश –

  • 5 या उससे ज्यादा लोग ना तो कहीं जा सकते हैं और ना ही एक जगह खड़े हो सकते हैं।
  • इसके अलावा ना तो कोई रैली प्रदर्शन आदिक आयोजित करेगा और ना ही उसमें शामिल होगा।
  • वहीं कोई भी सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर चल सकता है।
  • शासकीय सेवक पुलिसकर्मी सशस्त्र बल, शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा।
  • बता दे, ये आदेश रविवार रात 10 बजे से आगामी आदेश तक जारी रहेगा।