Optical Illusion : बूझो तो जानें! क्या 20 सेकंड में आप खोज पाएंगे इन तस्वीरों में छिपे 5 Difference

Simran Vaidya
Published on:

सोशल मीडिया पर आजकल Optical Illusion वाली गेम खूब ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया पर हम हमेशा पहेलियां सॉल्व करने में लग जाते हैं, जिसमें कभी किसी छिपी हुई चीज को खोजना होता है तो कभी दो तस्वीरों के मध्य डिफ्रेंस खोजने होते हैं. ऐसी पहेलियों को सुलझाने में बेहद मजा आता है. हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको केवल 20 सेकंड के अंदर 5 Difference को खोजना हैं.

दी गई फोटो में 5 Difference खोजने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. चलिए फिर हम यहां आपके ब्रेन और नजरों का परीक्षण करेंगे. यहां आपके सामने जो तस्वीर हैं, उसमें आपको 5 Difference खोजने हैं.

Also Read – Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये शानदार Business, हर महीने होगी लाखों की तगड़ी कमाई

क्या है तस्वीर में

Optical Illusion (Credit: Info Teaser Youtube)

आपके सामने जो फोटो है उसमें आपको पहाड़, सूरज, नदी दिखाई दे रहे होंगे. साथ ही, आपको दोनों फोटोज में तरबूज और समुद्र में सर्फिंग करने वाला बोर्ड नजर आ रहा होगा. आपको इन्हीं पिक्चर्स में 5 Difference ढूंढने हैं.

क्या आपने इस चुनौती को पूरा कर लिया? यदि हां, तो वास्तव में आपकी आंखें एक दम तेज हैं, परन्तु यदि आप चुनौती को पूरा नहीं कर पाए तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. इस चुनौती को पूरा करने में हम आपकी सहायता करेंगे.

ये रहा जवाब

Optical Illusion (Credit: Info Teaser Youtube)

प्रथम डिफ्रेंस आपको तरबूज के नीचे बने पांव में नजर आ जाएगा. द्वितीय डिफ्रेंस आपको तरबूज के बाएं हाथ में नजर आएगा. तृतीय डिफ्रेंस, सर्फिंग बोर्ड के निचले भाग में नजर आएगा. चतुर्थ डिफ्रेंस तरबूज की एक आंख के नीचे छिपा है और पांचवा डिफ्रेंस तरबूज पर बने छोटे-छोटे बीज में छिपा है.