Optical Illusion: बूझो तो जानें! आपको इस तस्वीर में कहीं मधुमक्खी नजर आ रही हैं, 10 सेकेंड में खोजने वाला कहलाएगा जीनियस

mukti_gupta
Published on:

सामने दी गई तस्वीर एक कमरे की है, जहां एक लड़की बेड पर सो रही है और उसके आसपास कुछ खिलौने पड़े हैं. बेड के ऊपर एक शेल्फ बनी है जिसमें बुक्स और कुछ खिलौने रखे हैं. तस्वीर के निचले हिस्से में एक मेज पड़ी है. इन सब के मध्य एक मधुमक्खी भी है, जिसे खोजना है.

सोशल मीडिया पर अनेकों प्रकार के खेल-खेलकर लोग अपना दिमाग फ्रैश करते हैं. इसी तरह ऑप्टिकल इल्यूजन का गेम भी होता है, जिसमें छिपी चीजों को ढूंढ कर आप अपने ब्रेन का टेस्ट कर सकते है. जिसमें एक तस्वीर में छुपी हुई कोई चीज होती है. जिसे कुछ निश्चित समय में ढूंढकर खुद को जीनियस साबित करते थे. हालांकि हर कोई इस गेम को अच्छे से नहीं खेल पाता हैं. वैसे हम भी आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं.

तस्वीर में क्या?

तस्वीर एक कमरे की है, जहां एक लड़की बेड पर सो रही है और उसके आसपास कुछ खिलौने पड़े हैं. बेड के ऊपर एक शेल्फ बनी है जिसमें बुक्स और कुछ खिलौने रखे हैं. तस्वीर के निचले हिस्से में एक मेज पड़ी है. इन सब के मध्य एक मधुमक्खी भी है, जिसे आपको खोज निकालना है.

Also Read : Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में NRI मेहमानों को गिफ्ट बेग के साथ मिलेगा ये खास तोहफा

कहां है मधुमक्खी?

छुपी हुई मधुमक्खी इस तस्वीर में ही है, हालांकि इसे खोज पाना सरल नहीं है. ये मधुमक्खी इस तस्वीर में इस प्रकार छिपी हुई है कि लोगों को ये नजर ही नहीं आ रही है. अगर आप भी इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं. असल में ये मधुमक्खी कमरे में रखी मेज के पास है. मेज पर कांच के पिछले हिस्से में देखने पर आपको मधुमक्खी मिल जाएगी. अब आपको वास्तव में ये छिपी हु मधुमक्खी नजर आ गई होगी.