Optical Illusion: बूझो तो जानें! क्या आप इस तस्वीर में छिपे हेडफोन को खोज पाएंगे, ट्राई करें 10 सेकंड का ये चैलेंज

Share on:

यहां आपके सामने जो तस्वीर प्रस्तुत है, वो एक बाथरूम की है. इसमें बाथटब में पानी भरा जा रहा है. इसके अतिरिक्त वॉशिंग मशीन, टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन है. इन सबके मध्य एक हेडफोन है, जो सरलता से नजर नहीं आ रहा है. इसमें आपको एक हेडफोन खोजना है.

बचपन में हम फोटो में छिपी हुई वस्तुएं ढूंढने का गेम खेला करते थे, इस गेम ने अब ऑनलाइन रूप ले लिया है. लोग इसके द्वारा अपने ब्रेन को आजमाते हैं और इसका भरपूर आनंद लेते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो कहा जाता है. हम भी आपके लिए कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज प्रस्तुत करते ही रहते हैं जो आपके मस्तिष्क को तरोताजा रखते हैं. आपने अब तक कई हैरतअंगेज और ब्रेन को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे, जिनमें छिपी गुत्थियों को सुलझाने में लोगों के पसीने तक छूट जाते हैं.

एक्पर्ट्स का कहना है कि ऐसी फोटो आपके ब्रेन की एक्सरसाइज करवाते हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल दुरुस्त करते हैं. जिससे आपका दिमाग एकदम तरोताजा रहता है, तो आज हम भी आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.

Also Read – Ranbir Kapoor का गाना ‘प्यार होता कई बार है’, इस वेलेंटाइन सभी सिंगल्स के लिए है बेहद खास, जख्मों पर लगाएगा मलहम

तस्वीर में क्या है?

आपके सामने यहां जो तस्वीर है वो एक बाथरूम की तस्वीर है. जिसमें बाथटब में पानी भरा जा रहा है. इसके अतिरिक्त वॉशिंग मशीन, टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन है. इसके साथ ही इसमें बाथरूम में उपयोग होने वाली चीजें रखी हैं. वॉश बेसिन के सामने एक अलमारी भी है, जिस पर कुछ सामान और ड्रायर रखा है. इन सबके मध्य एक हेडफोन है, जो सरलता से नजर नहीं आ रहा है. इसमें आपको हेडफोन को खोजना है.

यदि आपको हेडफोन मिल गए है तो आप वास्तव में तेज मस्तिष्क के व्यक्ति हैं लेकिन यदि आपको हेडफोन नहीं मिला तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं. हैं हम आपको बताएंगे कि हेडफोन कहां है.

चलिए जानते हैं, कहां है हेडफोन

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि हमें हेडफोन मिल गई है. लेकिन ये ऐसे छिपा हुआ है कि इसे पहचानना बेहद कठिन हो रहा है. ये हेडफोन वॉशिंग मशीन के बराबर में बनी अलमारी में रखा हुआ है. जिसके लगभग समान स्थान पर ही डिटर्जेंट की बोतलें भी रखी हुई हैं. इसी के रंग में हेडफोन भी मिल गया है इसलिए ये आप लोगो को सरलता से नजर नहीं आ रहा है. आशा है कि अब आपको ये हेडफोन मिल गए होंगे।