Optical Illusion: बूझो तो जानें! इस बड़े से समुद्र में क्या आप ढूंढ पाएंगे छोटी मछली,जिसे खोजने में जीनियस भी हुए फेल

Simran Vaidya
Published on:

यहां जो तस्वीर मौजूद है उसमें आपको तरह-तरह समुद्री जीव नजर आ रहे होंगे. मगर इन सुमद्री जीवों के मध्य एक छोटी से मछली कहीं छिपी हुई है. क्या 10 सेकेंड में उस मछली को आप खोज पाएंगे। सोशल मीडिया पर आप अलग- अलग क्विज खेलते होंगे. इन क्विज और गेम्स में या तो आपको तस्वीर में अंतर ढूंढने होते हैं या सवालों के उत्तर देने होते हैं या तस्वीरों में छिपी चीजें ढूंढ़नी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको छिपी हुई एक मछली ढूंढनी है.

Also Read – IAS Tina Dabi Marriage: खुद से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से क्यों की टीना डाबी ने शादी, कलेक्टर ने शेयर की दिल की बात

क्या है तस्वीर

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको तरह-तरह के समुद्री जीव नजर आ रहे होंगे. इसी के साथ समुद्र में उगने वाले खरपतवार भी नजर आ रहे होंगे. तस्वीर में समद्री घोड़े से लेकर स्टारफिश तक सब नजर आ रहा. लेकिन इस तस्वीर में एक छोटी मछली भी छिपी है. आपको उस मछली को खोजना है.

क्या आपने मछली ढूंढ ली. अगर हां, तो वास्तव में आपकी नजरें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आप मछली नहीं भी ढूंढ पाए तो चिंतित होने की आवशयकता नहीं है. हम आपको एक छोटा सा हिंट दे रहे हैं. हिंट के बल पर एक बार फिर मछली ढूंढने की कोशिश करें. हिंट- मछली नीले और पीले रंग की है. अगर अब भी आप मछली नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशान न हों. हम आपको बताएंगे की आखिर कहां है मछली.

यहां छिपी है मछली

Optical Illusion Quiz

इस तस्वीर के बाएं तरफ जो चट्टान बनी हुई है. उस चट्टान के बिल्कुल नीचे की तरफ एक छोटी मछली है. मछली का मुंह पीले रंग का है. वहीं बाकी हिस्सा नीले रंग में है. मछली ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए.