Optical Illusion: बूझो तो जानें! इस तस्वीर में हुई एक बड़ी गलती को खोजने वाला कहलाएगा जीनियस

Simran Vaidya
Published on:

आपके सामने यहां जो तस्वीर दी गई है वो दिखने में बिल्कुल सरल लग रही है. लेकिन अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखने में आपको एक गलती दिखाई देनी चाहिए. हालांकि, ज्यादातर लोग इस फोटो में हुई एक गलती को नोटिस करने में असफल हो गए हैं. आप भी प्रयास करें इस दी गई तस्वीर में हुई गलती को नोटिस करने का और 10 सेकंड के इस चैलेंज को पूरा करके दिखाएं।

सोशल मीडिया पर हमेशा हम ऐसे क्विज और पजल देखते हैं, जिनमें हमें या तो तस्वीरों में डिफ्रेंस खोजना होता है या फिर कोई छिपी हुई गलती को खोजना होता था. जो चीजें आंखों के ठीक समक्ष ही होती हैं, उसमें गलती को खोजना कई बार कठिन टास्क होता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको तस्वीर में छिपी एक गलती को नोटिस करना है.

क्या है तस्वीर में?

Can You Spot The Mistake (Pic Credit: Info Teaser Youtube)

यहां आपके सामने जो फोटो है उसमें आपको खाने की एक मेज सजी हुई दिख रही होगी. खाने की इस मेज पर अनेकों प्रकार के खाने के व्यंजन रखें हुए हैं. वैसे तो फोटो देखने में एकदम आसान लग रही है. हालांकि, इस तस्वीर में एक बहुत बड़ी गलती छिपी हुई है. क्या आप 10 सेकेंड में तस्वीर में छिपी इस बड़ी गलती को ढूंढ पाए. यदि हां, तो आप वास्तव में बुद्धिमान हैं, परन्तु यदि आप मिस्टेक नहीं भी ढूंढ पाए हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता जरूर करेंगे.

ये रहा जवाब

Optical Illusion Quiz

वैसे तो ये तस्वीर देखने में एकदम साधारण लग रही है किन्तु तस्वीर को गौर से देखिए, गलती ठीक आपकी आंखों के सामने है. जिस थाली में किसी इंसान का हाथ नजर आ रहा है, उसको गौर से देखिए. उस प्लेट में आपको चूहा नजर आएगा. आखिर खाने की टेबल पर चूहे का क्या काम है? आपको इस तस्वीर में इसी गलती को खोजना था. अब आप इस गलती को बड़ी आसानी से देख पाएंगे।