मजबूत हुई विपक्षी एकता! विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेगी आम आदमी पार्टी, अध्यादेश पर मिला कांग्रेस का साथ

Share on:

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ रोकने के लिए विपक्षी एकता की मुहिम चल रही है। आम आदमी पार्टी विपक्ष की बैठक में शामिल होगी या नहीं, इस पर कई दिनों से फैसला नहीं आया है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी पार्टी बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक में शामिल होगी।

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी का साथ देने के लिए तैयार हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में समान विचारधारा वाले दलों की बैठक में हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यादेश को लेकर ऐलान का स्वागत करते हैं। कांग्रेस ने भी अध्यादेश पर हमारा समर्थन दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। राघव चड्ढा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है। यह एक सकारात्मक विकास है। केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी।