MP News : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीट जीतने के साथ भारी बहुमत से सरकार बना ली है। कांग्रेस को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस केवल 64 सीट ही जीतने में ही सफल रही। इसके बाद से ही कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया हैं और नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, 13 दिसंबर को मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस ने 14 दिसंबर को भोपाल में विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि, 14 दिसंबर को भोपाल में होने वाली बैठक में सभी विधायकों को शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, अजय सिंह और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं, हालांकि किसे कमान मिलती है यह तो बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।