प्रधानमंत्री नरेंद्र लागातार देशभर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहें है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला पीएम ने कहा कि पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार। उन्होनें कहा कि 10 साल में जो काम हुआ, वो आजादी के बाद छह दशक में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत के लिए जन्मा है।
अपने वादें को गिनाते हुए पीएम कहा कि मोदी ने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी थी। क्या हुआ, खत्म किया ना। यही मोदी की गारंटी है। तीन तलाक की खत्म करने की गारंटी दी थी। नतीजा क्या हुआ? जो कहता हूं, करता हूं। पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा जो भारत को आंख दिखाते थे वे आटा के लिए भटक रहें है।
बिहार में जंगलराज की याद दिलातें हुए कहा कि यहां वो भी समय था, जब बिहार में बहू-बेटियों को निकलने से डर लगता था। नीतीश जी और सुशील मोदी के प्रयास से बिहार जंगलराज से मुक्त हुआ है। आज बिहार की महिलाओं को उनके मोदी भाई की गारंटी है। बिहार में लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी है कि कोई भूखे नहीं सोएगा।