आज दोनों मुकाबलों में भारत के जीत के अवसर,समीर वर्मा भी टीम में

Pinal Patidar
Published on:

विश्व थाँमस कप -युबेर कप फाइनल्स टीम बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम आज भारत का महिलाओं के युबेर कप में स्पेन से और पुरुषों के थाँमस कप में नीदरलैंड्स से मुकाबला, ये दोनों मुकाबले समूह लीग में महत्वपूर्ण है, इनकी जीत से भारत की दोनों में क्वार्टर फाइनल में आने की संभावनाएं बढ और बन जायेगी,

भारत से स्पेन विरुद्ध पहला मैच विश्व नंबर19 साइना नेहवाल,विश्व नंबर 58क्लारा अजुर्मेन्दी से खेलेगी, फिर विश्व नंबर 101मालविका बंसोड को विश्व नंबर 71बैटरिज कारालेस से खेलना है, तनिशा क्रास्टो और रितुपर्णा पंडा के युगल बाद अदिति भट्ट एकल खेलेगी, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी को पाँचवाँ मैच क्लारा और बैटरिज से खेलना है

थाँमस कप में नीदरलैंड्स टीम में विश्व नंबर 32 मार्क काल्जोयुव ही प्रमुख खिलाड़ी है जो टोक्यो ओलंपिक में बी.साईंप्रणीत को हरा चुके है, लेकिन विश्व नंबर 92 भारत के उभरते खिलाड़ी 21वर्षीय किरण जाँर्ज, मार्क को इसी साल मार्च में ओर्लेन्स खुली स्पर्धा में हरा चुके है, भारतीय टीम में म.प्र.(धार)के समीर वर्मा भी है, साईंप्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, किरण, समीर, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और सी.आर.अर्जुन पुरूष टीम में प्रमुख हैं ,आज दोनों मुकाबलों में भारत की जीत के अवसर ही अधिक है

धर्मेश यशलहा