सीएम शिवराज का भू माफियाओं को लेकर बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरुवार को माफियाओं, गुंडे-बदमाश, दादा, पहलवान के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि “प्रदेश के सभी तरह के भू माफिया अपना बोरिया बिस्तर लेकर भाग जाए।” उन्होंने आगे कहा है कि अब शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। प्रदेश के सीएम ने कहा कि “सीएम ने कहा कि सज्जन लोगों के लिए भाजपा सरकार फूल की तरह कोमल है लेकिन बदमाशो के लिए बज्र की तरह कठोर। ”

प्रदेश में चल रहा है अभियान
शिवराज सरकार लगातार प्रदेश के माफिया और गुंडों पर नकेल कस रही है। बीते कुछ दिनों से इसका असर प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में देखा जा रहा है। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई नामी गुंडों बदमाशो के ऊपर कार्रवाई करके प्रशासन ने उनके बंगले और अवैध कब्ज़े गिराए है। सरकार के ऐसे रैवैये से जहां एक तरफ गुंडों और बदमाशों में अफ़रा-तफरी मच गई है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम के इस बयान ने सरकार और प्रशासन की मंशा साफ़ जाहिर हो गई है कि अब तो प्रदेश को किसी भी हाल में गुंडे बदमाशों से मुफ्त करेंगे।

कमलनाथ सरकार से शुरू हुई थी मुहीम
गौरतलब है की प्रदेश में 15 माह के लिए कांग्रेस सरकार आई थी। तब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बने थे और उनके ही नेतृत्व में प्रदेश में अनित माफिया मुहीम शुरू हुई थी। उन्होंने इस दौरान इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत जबलपुर में बड़े-बड़े भूमाफिया के अवैध कब्ज़ों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी।