सहकारिता विभाग में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत ,दागी संस्थाओं पर कार्रवाई कब होगी

Share on:

लोकायुक्त द्वारा सहकारिता विभाग के निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब इस विभाग में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत हो गई है 5 से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं कई कर्मचारी भी तबादलों की चपेट में आए हैं और अब सहकारिता मंत्री ने कहा है कि 20 सालों से जमे सभी कर्मचारियों को इंदौर से हटाया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि इंदौर का सहकारिता विभाग दागी संस्थाओं को बचाने का प्रमुख केंद्र बन गया था यहां पर संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा विभाग के निरीक्षकों तथा अन्य अधिकारियों से सेटिंग करने के बाद सदस्यों की शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था और कई दागी संस्थाओं के पदाधिकारियों का यह दावा था सहकारिता विभाग में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं हो सकता ।

इंदौर का सहकारिता विभाग एक माफिया के रूप में बदल चुका था जिसमें कॉलोनाइजर के साथ-साथ अधिकारियों की भी मिलीभगत रहती थी यही वजह है 20 , 25 सालों से जो सदस्य प्लाट के लिए परेशान हो रहे हैं उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है ।

 

ऑपरेशन क्लीन के साथ ही अब यह उम्मीद की जानी चाहिए कि दागी संस्थाओं के खिलाफ जो शिकायतें दर्ज कराई गई है उनको लेकर सदस्यों को भी न्याय मिलेगा सहकारिता मंत्री जी पहल निश्चित रूप से स्वागत योग्य है इसकी वजह यह है कि सहकारिता विभाग में सालों से जमे लोगों की सेटिंग भोपाल में इतनी अधिक तगड़ी रहती थी कि वे यहां से टस से मस नहीं हो पाते थे ऐसे में मंत्री जी यहां कायाकल्प करते हैं तो यह एक बड़ा कदम कहा जाएगा ।

अर्जुन राठौर