Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत अपनी बेटियों के लिए खुलावाएं ये अकाउंट, केवल1.5 लाख इन्वेस्ट पर मिलेगा 4.48 लाख तक का रिटर्न, जानें पूरी जानकारी

Simran Vaidya
Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana: देश की करोड़ों बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट बिटियाओं के हित को मद्देनजर रखते हुए उनके पैरेंट्स को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करवाने हेतु प्रोत्सहित कर रही हैं। शासन की इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की बचत की जाती है, जो कि बिटियाओ को उनके बड़े होने के बाद 4.48 लाख रुपए के रूप में प्रदान की जाएगी। यहां बिटियाओं के नाम पर इन्वेस्ट करने के लिए SSY योजना को चलाया जा रहा है। दरअसल माता-पिता इस योजना में बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिसके बाद बेटियों की स्टडी या वेडिंग के लिए फंड डिपॉजिट करना होता है। इस स्कीम में कोई भी पैरेंट्स अपनी बेटियों का अकाउंट ओपन कटवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में मिलता है कितने प्रतिशत इंट्रेस्ट

यदि आप इस कल्याणकारी और बिटियाओं के हित हेतु उपयोग में लाई गई योजना अर्थात सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इस पर 8 प्रतिशत की रेट से इंट्रेस्ट मिलता है। इस योजना में अकाउंट ओपन कराने वाली पुत्रियों की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसमे निरंतर 15 वर्षों के लिए इन्वेस्ट करना होता है। इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते है। इसमें जब आपकी पुत्री की आयु 21 वर्ष की हो जाती है तब इस अकाउंट से धनराशि निकाली जा सकती हैं। ये योजना पूरी तरह से टैक्स मुफ्त मानी जाती है।

यहां आपको डेढ़ लाख रुपए डिपॉजिट करने पर मैच्योरिटी राशि 4.48 लाख रुपए में प्राप्त होगी

यदि आपकी पुत्री है और उसकी उम्र लगभग 5 वर्ष की है तो आप SSY अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं। इस तरह से अकाउंट में मैच्योरिटी के वक्त आप टोटल मिलाकर 1.50 लाख रुपए की धन राशि डिपॉजिट कर चुके हैं और इस रकम पर इंट्रेस्ट दर के अंतर्गत 2 लाख 98 हजार 969 रुपए ऐड हो जाएंगे। इस तरह से 2044 तक मैच्योरिटी के वक्त आपको टोटल मिलाकर धन राशि 4 लाख 48 हजार 969 रुपए के रूप में मुहैया कराई जाएगी।

SSY अकाउंट की स्पेशलिटी

दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट में आपको प्रतिवर्ष इन्वेस्ट 250 रुपए करना है जबकि ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट 1.5 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं SSY का टेन्योर 21 वर्षों का होता है। इसमें इंट्रेस्ट के हिसाब कैलेंडर में महीनों के बल पर होना चाहिए। इसमें 5वें दिन और माह के अंत के दौरान अकाउंट में उपस्थित सबसे कम धनराशि पर किया जाता है। इसमें इंट्रेस्ट सभी आर्थिक साल के अंत में अकाउंट में डिपॉजिट किया जाता है।

इसके अतिरिक्त इसमें मैच्योरिटी में मिलने वाली धनराशि शासन के द्वारा टैक्स मुफ्त कर दी गई है। इसके साथ ही इस अकाउंट को किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर दूसरे बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है। वहीं मैच्योरिटी के पश्चात भी अकाउंट क्लोज नहीं करने पर इंट्रेस्ट प्राप्त होता है।