एम.वाय.अस्पताल में पोस्ट कोविड संक्रमितों के लिये आयी OPD, संभागायुक्त शर्मा करेंगे शुभारंभ

Akanksha
Published on:
indore commissioner pawan sharma

इंदौर 4 नवम्बर, 2020
पोस्ट कोविड-19 के लिए एम.वाय. अस्पताल में नई ओ.पी.डी. आज 5 नवंबर से शुरू होगी। संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आज 5 नवम्बर को सुबह 11 बजे शुभारंभ किया जाएगा। इस ओपीडी में पोस्ट कोरोना फॉलोअप की शुरुआत होगी। जिसमें कोरोना संक्रमण से ठीक हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इन सभी रोगियों की एक ही जगह जांच करके उन्हें व्यवस्थित तरीके से सही निदान हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर भेजा जाएगा, ताकि उनका रोग आगे बढ़ने से रुकें। कोविड के बाद स्वस्थ हुए रोगियों को किस तरह की परेशानियां आ रही हैं। उनका एनालिसिस कर डाटा भी एकत्रित किया जाएगा। कोरोना एक नई बीमारी होने से इसके बारे में इसके लक्षण, लंबे समय के दुष्परिणाम एवं विभिन्न अंगों पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तृत अध्ययन भी संभव हो सकेगा, जिससे आने वाले समय में चिकित्सकों एवं आम जनता को इसके बचाव एवं लक्षणों के बारे में समुचित जानकारी मिल सकेगी।