सही समय पर एयरबैग नहीं खुलने से इकलौते बेटे की हुई मौत, पिता ने की आनंद महिंद्रा समेत 14 पर FIR

Deepak Meena
Published on:

कानपुर : देश के जाने-माने बिजनेसमैन और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा वैसे तो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और लोगों को मोटिवेट करने का काम करते हैं। लेकिन इन दोनों आनंद महिंद्रा अपने ऊपर हुई फिर को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बन गए हैं।

बता दें कि, हाल ही में कानपुर के एक व्यक्ति द्वारा आनंद महिंद्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद से आनंद महिंद्रा काफी चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, कानपुर के रहने वाले राजेश द्वारा यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कंपनी की खामियों की वजह से उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।

अपनी शिकायत में राजेश ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को गिफ्ट में स्कॉर्पियो गाड़ी दी थी लेकिन 14 जनवरी 2022 को बेटे का कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो गया उनकी गाड़ी डिवाइडर में टकरा गई लेकिन आप राजेश ने आरोप लगाए हैं कि सीट बेल्ट लगे होने के बावजूद भी गाड़ी का एयरबैग नहीं खुला उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। यदि एयरबैग खुल जाता तो बेटे की जान नहीं जाती।

इस पूरे मामले को लेकर कानपुर के रायपुरवा थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसको लेकर पुलिस ने कहा है कि पीड़ित ने अपने इकलौते बेटे को स्कॉर्पियो गाड़ी दिलवाई थी, जिसका नाम अपूर्व मिश्रा था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता का कहना है कि सही समय पर गाड़ी के एयरबैग खुल जाते तो बेटे की मौत नहीं होती।

उन्होंने शिकायत में कहा कि, कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है गाड़ी में कई खामियां हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है वह गाड़ी की जांच करवाई जा रही है। इतना ही नहीं शिकायत करता ने पुलिस को बताया कि जब इस मामले की जानकारी उन्होंने शोरूम कर्मचारियों को दी तो कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों ने परिवार वालों के साथ अभद्रता की और धमकी भी दी। शिकायतकर्ता राजेश ने कर की जांच और उचित प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है।